वेतन न मिलने से नाराज संविदा विद्युत कर्मी धरने पर कामकाज ठप

वेतन न मिलने से नाराज संविदा विद्युत कर्मी धरने पर कामकाज ठप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज/रायबरेली: अधिशासी अभियंता ओ पी सिंह के आश्वासन के बाद चार दिन बीत जाने पर भी नहीं मिला संविदा कर्मियों को बकाया वेतन जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र महराजगंज में एकत्रित होकर संविदा कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया और वेतन न मिलने तक काम न करने की ठानी है। विद्युत सबडिवीजन महराजगंज में तमाम संविदा कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर स्ट्राइक पर चले गए और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज को देते हुए बकाया वेतन दिलाए जाने की मांग की। स्ट्राइक के चलते मीटर रीडिंग से लेकर राजस्व वसूली तक का काम ठप हो गया, जिसका असर सीधा विभाग पर पड़ा।
    बताते चलें कि, सब डिवीजन महराजगंज के विद्युत संविदा कर्मचारियों का माह जनवरी और फरवरी का वेतन न मिलने पर सभी कर्मचारी संयुक्त रूप से स्ट्राइक पर चले गए, जिससे विद्युत कार्य बाधित रहा। संविदा कर्मचारियों ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज को देते हुए कहा है कि, विद्युत वितरण खंड महराजगंज के 33/11 kv पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संविदा कर्मचारियों को माह जनवरी और फरवरी 2025 के बकाया वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिससे सभी कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। 
    संविदा कर्मचारी गणों की बात को सुनकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड महराजगंज ओपी सिंह ने टेलिफोनिक वार्ता के माध्यम से अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार से बात करी।  कहा कि, वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कहा गया है कि, एक-दो दिन के भीतर संविदा कर्मचारियों को उनके दो माह के बकाया वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद सभी संविदा कर्मचारीगण कम पर वापस लौटे थे लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अधीनस्थ लोगों द्वारा वह अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद भी वेतन न आने पर संविदा कर्मचारी आक्रोशित दिखे और धरना प्रदर्शन कर कामकाज बंद कर दिया है। वहीं उपस्थित संविदा कर्मचारियों ने पत्रकारों को बताया कि विगत दो वहां से वेतन नहीं मिला है हम लोगों की रोजी-रोटी पर संकट के बदले छाए हुए हैं तथा होली जैसा महापर्व आने वाला है ऐसे में हम सभी संविदा कर्मचारी त्यौहार कैसे मनाए।
     इस मौके पर सभी संविदा कर्मचारी एकजुट होकर मौके पर मौजूद रहे।