भारतीय शेयर बाजार पर दिखा केंद्रीय बजट 2023-24 का असर, BSE सेंसेक्स 450 अंक ऊपर NIFTY ने भी लगाई छलांग

भारतीय शेयर बाजार पर दिखा केंद्रीय बजट 2023-24 का असर, BSE सेंसेक्स 450 अंक ऊपर NIFTY ने भी लगाई छलांग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश करने वाली हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स 450 अंक ऊपर है और 60,000 अंक को पार कर गया है, जबकि निफ्टी 115 अंक ऊपर 17,777 पर है.

इससे पहले मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद बीएसई सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 59,550 पर पहुंच गया था. जबकि NIFTY50, 13 अंकों की बढ़त के साथ 17,662 पर पहुंच गया और दैनिक चार्ट पर बुलिश शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बन गई. वहीं इंडेक्स को 17,550, 200 DEMA (डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट मिला है.

बता दें कि केंद्रीय बजट पेश होने के एक दिन पहले संसद में मंगलवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि 6.0-6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जो सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि खराब वैश्विक विकास, भारत के व्यापार घाटे को बढ़ा सकता है और रुपये का अवमूल्यन कर सकता है.