रायबरेली-ऊंचाहार में 175 स्थानों पर होगा होलिका दहन , हुड़दंग वालों पर होगी प्रशासन की नजर

रायबरेली-ऊंचाहार में 175 स्थानों पर होगा होलिका दहन , हुड़दंग वालों पर होगी प्रशासन की नजर

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - होली और उसी दिन रमजान का जुमा होने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस नजर बनाए रखने की योजना तैयार की है , अधिकारी लगातार तैयारी की अपडेट ले रहे है। 
       ऊंचाहार क्षेत्र में कुल 175 स्थानों पर होलिका दहन होगा । सभी स्थानों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करके वहां की स्थित का जायजा लिया जा चुका है । संवेदनशील गांव और स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है । पूरे क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । हर गतिविधि पर नजर होगी और हुडदंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के उन स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है , जहां पूर्व में विवाद हो चुका है । उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि शांति और सद्भाव के साथ होली का पर्व मनाएं और दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे की परम्परा और भावना का आदर करें ।