रायबरेली हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न

रायबरेली हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन कार्यक्रम संपन्न

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर-रायबरेली-कस्बे में स्थित संघ खंड संचालक शिवाकांत तिवारी के आवास पर एक भव्य हिंदू सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघ संचालक जे. डी. द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से सुंदरकांड पाठ से हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला संघ संचालक जे. डी. द्विवेदी ने कहा कि हिंदू समाज की एकता, संस्कृति और संस्कार ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने युवाओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। खंड संचालक शिवाकांत तिवारी ने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक चेतना, आपसी समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।इस दौरान तहरी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।