रायबरेली - बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने सीनियर छात्र पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

रायबरेली - बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने सीनियर छात्र पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज, रायबरेली- सीनियर छात्र पर एक छात्रा के द्वारा वीडियो फिल्म बनाकर उसके साथ ब्लैकमेलिंग के आधार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहाँ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कालेज के ही सीनियर छात्र पर दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित छात्र व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महाराजगंज के निजी विद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसी के कॉलेज में पढ़ने वाला बी ए तृतीय वर्ष का छात्र सौरभ मौर्य पुत्र राजकुमार निवासी पूरे मुराई मजरे कुशमहुरा के द्वारा उसे लंबे समय से आते-जाते परेशान करता था। लोकलाज और पढ़ाई छूटने के डर से छात्रा ने घर पर ज्यादा कुछ नहीं बताया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने 5 मई 2025 को एक गांव के पास छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा का यह भी आरोप है कि आरोपी सौरभ ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और लगातार मिलने का दबाव बनाने लगा। 11 नवंबर 2025 को आरोपी अपने साथी सिद्धार्थ के साथ मोटरसाइकिल से छात्रा को रायबरेली के एक होटल में ले गया। वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ दोबारा दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी बताया कि आरोपी अब उसे बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। मना करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने, चेहरे पर तेजाब डालने और भविष्य में कहीं शादी न होने देने की धमकी दी है। "जब उसने आरोपी के पिता राजकुमार मौर्य से शिकायत की तो उन्होंने भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। मामले को गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।