योगी सरकार 66 लाख किसानों को देगी किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा फसल ऋण

योगी सरकार 66 लाख किसानों को देगी किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा फसल ऋण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

इस बार रबी फसल सत्र में 66 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के अनुसार अब तक एक करोड़ 94 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जा चुके हैं।

रबी सत्र की रणनीति के दिशा-निर्देशों में कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा है कि खेतों का समतलीकरण न सिर्फ उत्पादन लागत सात प्रतिशत कम करता है बल्कि सिंचाई के पानी और उर्वरक की उपयोग क्षमता भी बढ़ाता है। इसी सोच के तहत फार्म मैकनाइजेशन की विभिन्न योजनाओं के तहत लेजर लैण्ड लेवलर उपकरण किसानों को अधिक से अधिक संख्या में उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि दलहनी व तिलहनी फसलों का रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए बुन्देलखंड के जिलों को केन्द्र बिन्दू बनाते हुए कार्य किया जाएगा। रबी सत्र में इस साल किसानों को 94508.56 करोड़ रुपए का फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। पिछले साल 79452.21 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित किया गया था।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रबी सत्र हर जिले के डीएम-सीडीओ किसानों को कृषि निवेशों बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि संयंत्र आद की समय सारिणी के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चत करवाएंगे। इन सभी का वितरण, बिजली आपूर्ति, डीजल की उपलब्धता, नलकूप-नहर द्वारा सिंचाई की समय-समय पर समीक्षा कर समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर या फिर अपेक्षित स्तर पर करवाया जाना सुनिश्चत करेंगे।

इस बार प्रदेश में रबी की मुख्य फसल गेहूं का रकबा 50 हजार हेक्टेयर घटा दिया गया है। पिछले साल की रबी में कुल 97 लाख 63 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोवाई करवाई गई थी और तीन करोड़ 64 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हासिल किया गया था। इस बार गेहूं का रकबा 97 लाख 13 हजार हेक्टेयर रहेगा और उत्पादन लक्ष्य तीन करोड़ 90 लाख मी.टन रखा गया है। इस बार गेहूं की उत्पादकता बढ़ाई जाएगी। पिछले साल गेहूं की उत्पादकता 37.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर तय की गयी थी, इस बार 40.16 कुंतल प्रति हेक्टेयर तय की गयी है। इस बार रबी में दलहन व तिलहन का रकबा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हासिल करने का भी लक्ष्य तय किया गया है।