रायबरेली -नायब तहसीलदार सत्याराजा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, स्थानांतरण तक जारी रहेगी हड़ताल

रायबरेली -नायब तहसीलदार सत्याराजा के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, स्थानांतरण तक जारी रहेगी हड़ताल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०: 9935593647

महराजगंज, रायबरेली- तहसील में स्थित न्यायालय मे बछरावां क्षेत्र की नायब तहसीलदार सत्याराजा के खिलाफ अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि अपने अनुसार पत्रावलियों को खारिज करना, निस्तारित करना, पुनः आरएसटी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर धन उगाही की बात करना। महराजगंज बार एसोसिएशन के महामंत्री पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नायब तहसीलदार बछरावां द्वारा अधिवक्ताओ से धन उगाही की जाती है। भ्रष्टाचार में पुरी तरह लिप्त है, अधिवक्ताओं से अभद्रता पूर्वक बात की जाती है। इसलिए हम सभी अधिवक्ता नायब तहसीलदार की कार्यशैली से क्षुब्द होकर तब तक हड़ताल पर रहेगें जब तक नायब तहसीलदार सत्याराजा का स्थानांतरण नही हो जाता है। अधिवक्ता यजुवेंद्र मिश्र ने बताया कि जब भी कोई अधिवक्ता किसी काम के लिए नायब के पास जाता है तो बहुत गुस्से में बात करती है, कार्य व्यवहार अच्छा नहीं है। बार एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नायब तहसीलदार सत्याराजा का स्थानांतरण जब तक हो जाता तब तक किसी भी कोर्ट में अधिवक्ता काम नहीं करेंगे। मामले में उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, अधिवक्ताओं के साथ बैठकर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। 
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता विद्या सागर अवस्थी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, संघ के अध्यक्ष रामसनेही यादव, मनीष तिवारी राधेश्याम, सर्वेश अवस्थी, अमित शुक्ल,,अमित श्रीवास्तव, सतीश चन्द्र द्विवेदी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।