रायबरेली-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के द्वारा तिलक भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक

रायबरेली-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के द्वारा तिलक भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के द्वारा तिलक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश मध्य क्षेत्र की प्रभारी देवकी पटेल तथा उत्तर प्रदेश मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष अनस रहमान ने संयुक्त रूप से की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली में NSUI की सहभागिता सुनिश्चित करना था।
यह रैली चुनाव आयोग द्वारा लागू किए जा रहे Special Intensive Revision (SIR) — विशेष गहन पुनरीक्षण — प्रक्रिया के विरोध में आयोजित की जा रही है, जिसके संबंध में संगठन ने कहा कि यह प्रक्रिया छात्रों और युवाओं के हितों को प्रभावित कर रही है तथा कई स्तरों पर असंतोष उत्पन्न कर रही है।

बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों और जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं बैठक में  रैली को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियाँ भी निर्धारित की गईं।
बैठक में मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी विजयशंकर अग्निहोत्री ने भी छात्रों को दिशा निर्देश प्रदान किए कि किस प्रकार से इस महारैली को सफल बनाया जा सकता है
बैठक के दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष  आयुष द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं से युवा और छात्र वर्ग प्रभावित हो रहा है। NSUI हमेशा छात्र हितों की आवाज उठाता रहा है, और दिल्ली की यह रैली उनके अधिकारों की रक्षा हेतु एक सामूहिक प्रयास है। उन्होंने जिले से बड़े स्तर पर छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से अधिक से अधिक संख्या में छात्र शांतिपूर्वक एवं लोकतांत्रिक तरीके से रैली में शामिल होंगे और चुनाव आयोग तक अपनी आवाज पहुँचाएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव आशीष द्विवेदी दीपक यादव नितेश राज यादव प्रभात पटेल अयान सिद्दीकी अर्पित मौर्य अनस विवेक मौर्य नितिन अक्षय सिंह रौनक पटेल प्रशांत सिंह तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।