रायबरेली-नलकूप से नई बोरिंग के कारण रेत, नगर पंचायत ने कहा- जल्द मिलेगा साफ पानी

रायबरेली-नलकूप से नई बोरिंग के कारण रेत, नगर पंचायत ने कहा- जल्द मिलेगा साफ पानी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में हाल ही में एक नया नलकूप स्थापित किया गया है। स्थापना के बाद से ही नलकूप से पानी के साथ बालू निकलने की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने दावा किया कि नलकूप से कीड़े वाला और गंदा पानी आ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गईं। हालांकि, जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई, तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। जांच में पता चला कि यह नलकूप हाल ही में लगाया गया है। नई बोरिंग में अक्सर ऐसा होता है कि उसमें पड़ी गिट्टी और अन्य सामग्रियां धीरे-धीरे नीचे बैठती हैं। इसी प्रक्रिया के कारण शुरुआती दिनों में पानी के साथ थोड़ी मात्रा में बालू आती है। मौके पर जाकर देखने पर पाया गया कि पानी में लगभग 10-20 प्रतिशत बालू आ रही है। नगर पंचायत कर्मियों ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और वे इस पर जल्द ही काबू पा लेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन के भीतर लोगों को पूरी तरह से साफ पानी मिलने लगेगा। कर्मियों ने उन दावों को पूरी तरह से निराधार बताया जिनमें बदबूदार या कीड़े वाले पानी की बात कही जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल नई बोरिंग के कारण थोड़ी बालू आ रही है, जिसे कुछ लोग बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। नगर पंचायत युद्ध स्तर पर काम कर रहा है ताकि जल्द से जल्द निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।