रायबरेली-पत्नी व नानी संग ननिहाल जा रहे बाइक सवार को डंफ़र ने मारी टक्कर , एक की मौत , दो घायल

रायबरेली-पत्नी व नानी संग ननिहाल जा रहे बाइक सवार को डंफ़र ने मारी टक्कर , एक की मौत , दो घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
   
ऊंचाहार , रायबरेली - गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी खनन करके उसकी धुलाई करने वाले डंफ़र सड़क पर मौत बंद कर नाचते हैं। मंगलवार की सुबह इसी डंफ़र ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन ली । अपनी पत्नी और नानी को लेकर ननिहाल जा रहे बाइक सवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफ़र ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे तीनों लोग गिर गए और महिला को डंफ़र ने रौंदकर मार डाला । इस हादसे ने बूढ़ी महिला नानी और बाइक चालक घायल हुआ है । जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
     यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव दिलमनपुर के पास हुआ है । जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव कूढ़ निवासी सोनू अपनी पत्नी रीना देवी ( 35 वर्ष ) और नानी फूलकली को लेकर बाइक से अपने ननिहाल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव गुड़िया गोपालपुर जा रहा था । उसकी नानी कई दिन पहले उसके यहां गई हुई थी । बाइक सवार युवक और दोनों महिलाएं जब दिलमनपुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक डंफ़र ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए । उसके बाद डंफ़र ने सड़क के किनारे गिरी रीना को कुचल दिया । जिससे उसकी मौके पर ही तत्काल मौत हो गई । इस हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल सोनू और उसकी नानी फूलकली को उठाकर सीएचसी पहुंचाया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । उधर हादसे के बाद मिट्टी खनन में लगे कई डंफ़र सड़क पर खड़े हो गए और उनके चालक मौके पर फरार हो गए । हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । हादसा कारित करने वाले डंफ़र को भी पुलिस के कब्जे में ले लिया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है , मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।