रायबरेली-चैत मास पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव की धूम , गंगा तट पर उमड़ी आस्था

रायबरेली-चैत मास पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव की धूम , गंगा तट पर उमड़ी आस्था

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -शनिवार को चैत मास पूर्णिमा पर हर ओर महाबली हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही । गंगा तट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी तो हर हनुमान मंदिर में बजरंगबली की पूजा होती रही।
      चैत मास पूर्णिमा को भगवान शिव के 11 वें रुद्र अवतार हनुमान जी का जन्मदिन माना जाता है । शनिवार को इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव मनाया  गया।  नगर के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । क्षेत्र के बीकरगढ़ चौराहा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । उधर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर बनी रही । शुक्रवार शाम को क्षेत्र के गोकना गंगा तट पर मां गोकर्ण गंगा समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया । शनिवार की प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे गए थे । ज्यों ज्यों दिन चढ़ा स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती गई और भारी भीड़ के कारण गंगा तट पर मेले जैसा नजारा बना रहा । इसके अलावा क्षेत्र के बादशाहपुर , गोला घाट , पूरे तीर आदि तटों पर भी स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी है ।