बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयासों से बदली सरोजनीनगर की तस्वीर, स्कूल हो रहे हाईटेक

राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने विकास कार्यों को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है. जब से राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर से विधायक बने हैं तब से उन्होंने क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्यों को किया है.उनके लगातार प्रयासों से सरोजनीनगर तस्वीर बदली हुई दिखाई दे रही है.
अब तक 17 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा का भी आयोजन किया जा चुका है. इसके अलावा 40 ताराशक्ति केंद्र बनाए गए है. IFFCO बाजार का पहला Mothers यूनिट लगा है.1000 दिव्यांगों को 50 लाख के सहायक उपकरण,ट्राईसाइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया था.
सरोजनीनगर के पार्कों का भी कायाकल्प किया गया है. ओपन एयर जिम, डेंगू के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. मच्छरों के प्रभाव को कम करने के लिए 50 फॉगिंग मशीन को बांटा गया है ताकि इलाके में अच्छे से छिड़काव हो सके.
जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए 24×7 संचालित कार्यालय भी बना है.विधायक की ओर से जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने और बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का अभियान निरन्तर चलता रहेगा

