Raibareli-बीमार पिता को नाबालिग बेटी का रिक्शावाली ठेलिया पर पहुंचाया अस्पताल समाज को दिखाया आईना

Raibareli-बीमार पिता को नाबालिग बेटी का रिक्शावाली ठेलिया पर पहुंचाया अस्पताल समाज को दिखाया आईना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी
 
बछरावां रायबरेली बछरावां कस्बे में आज एक बेटी द्वारा समाज को आईना दिखाने का काम कर देने वाला दृश्य सामने आया, दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई है जहां एक नाबालिक बेटी अपने बीमार पिता को रिक्शे वाली ठेलिया में लिटाकर अस्पताल ले जाते देखा गया । रिक्शे से ले जाते समय माँ भी पैदल चल रही थी , वीडियो बछरावां कस्बे क़ा है नाबालिक बेटी का नाम अंजू है जो बछरावां कस्बे के सुंदर नगर की रहने वाली है अचानक पिता की तबियत खराब हुई तो रिक्शे वाली ठेलिया में लिटाकर करीब 3 किलोमीटर दूर अस्पताल इलाज के लिए लेकर चल दिया। अंजू ने बताया कि पिता की साँसें तेज चलने लगी तो वह रिक्शे से बीमार पिता को लेकर आ गयी। बेटी अंजू ने बताया कि उसके भाई नही है केवल वह दो बहनें है जब एम्बुलेंस को फोन करने के बारे में पूछा गया तो उसने फोन न करने का मायूश होकर जवाब दिया ।
बहरहाल तस्वीरें दिल को छू लेने वाली है।
अब इसे आप कुछ भी समझे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता में कमी या फिर घर मे रिक्शा होने की वजह , पर इस बेटी ने समाज के उन लोगो को आईना दिखाने का काम जरूर किया है जो बेटी को अभिशाप मानकर जन्म होते ही  कूड़े के ढेर में फेंकने का काम करते है, या गर्भ में ही मार देने का काम करते है ।  ऐसे में पब्लिक एप की टीम इस बेटी को एक बार दिल से सैल्यूट करता है। किया गया इस बेटी का यह कृत्य समाज के लिए एक प्रेरणा जरूर देता है। जिससे युवा पीढ़ी को सबक लेने की जरूरत है।