Raibareli-बहन के यहां से घर लौट रहे 50 वर्ष बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Raibareli-बहन के यहां से घर लौट रहे 50 वर्ष बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

-:विज्ञापन:-


 
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर चौराहे पर आज सुबह   लगभग साढ़े पांच बजे एक बुजुर्ग की आचनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार पता चला कि संतलाल पुत्र राम औतर उम्र 50 वर्ष निवासी वाजिदपुर थाना नावबगंज जिला प्रतापगढ़ जो कल शाम अपनी बहन के यहां तोड़ी सिंह का पुरवा मजरे बांसी रिहायक आया हुआ था जो आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अपने घर जा रहा था तभी अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई वहीं सुचना पर पहुंची गदागंज पुलिस  
ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया है वहीं थाना प्रभारी राकेशचंद्र आनंद बताया कि शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा मृत्यु किस कारण हुई है