Raibareli--ग्राम पंचायत चौपाल में उठा नल मरम्मत का मुद्दा।

Raibareli--ग्राम पंचायत चौपाल में उठा नल मरम्मत का मुद्दा।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-रामजी राय

सलोन- पंचायत भवन सांडा  सैदन में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने उठाया नल मरम्मत का मुद्दा।  विकासखंड सलोन क्षेत्र के  ग्राम पंचायत सांडा सैदन के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,आंगनवाड़ी, एएनएम, व आशा बहू ,समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में मुख्य रूप से मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों के सामने पंचायत में कराए गए कार्यों को बताया तथा ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया। सभी विभागों के मौजूद लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया गया। वही गांव के ही  निजाम ने काफी दिनों से खराब पड़े इंडिया मार्का नल की मरम्मत कराए जाने की मांग की। वही गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पंचायत भवन तक का रास्ता बनवाए जाने का भी मुद्दा उठाया। चौपाल कार्यक्रम में मौजूद ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि पंचायत भवन के अगल-बगल 60 मी बाउंड्री वॉल बनाए जाने तथा पंचायत भवन के सामने पड़ी खाली जमीन पर ओपन जिम व मनरेगा पार्क बनाए जाने का खाका खींचा है। इस मौके पर पंचायत सहायक अनूपा पटेल, ग्राम प्रधान सोना देवी के प्रतिनिधि राज नारायण, एएनएम शालिनी यादव, सुपरवाइजर श्रीमती धनराज  कई विभाग के लोग मौजूद रहे।