रायबरेली-पूर्व चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने गौसेवा की मांगी अनुमति,,,

रायबरेली-पूर्व चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने गौसेवा की मांगी अनुमति,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में नगर निकाय द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में पूर्व चेयरमैन शाहीन सुल्तान गौसेवा करना चाहती है । जिसके लिए उन्होंने निकाय के अधिशासी अधिकारी से बकायदा लिखित अनुमति मांगी है ।
       पूर्व चेयरमैन ने गौशाला में गायों को गुड़ , दलिया और हरा चारा खिलाना चाहती है । उन्होंने अपनी यह इच्छा अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य से प्रकट करते हुए लिखित अनुमति चाही है । इसके लिए उन्होंने अपने पुत्र अरशद सुल्तान द्वारा अधिशाषी अधिकारी को लिखित पत्र भेजवाया है और कहा है कि पशु चिकित्सक की निगरानी में गायों को आहार खिलाना चाहती हैं। ज्ञात हो कि कान्हा गौशाला का निर्माण शाहीन सुल्तान के कार्यकाल में ही हुआ था । उन्होंने बताया कि गाय ऐसा पशु है , जिन्हें हिन्दू समाज माता के समान पूजा करता है । सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के लिए अन्य सभी धर्मों के लोगों को चाहिए कि गाय के प्रति प्रेम और आदर का भाव रखें , जिससे गौरक्षा और गैसंरक्षण की बढ़ावा मिल सके । उन्होंने कहा कि वह गौसेवा करके उन पशुपालकों को संदेश देना चाहती है , जो गायों को बेसहारा छोड़ देते है , जो इधर उधर भूखी प्यासी तड़पती रहती है और फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि गायों को बेसहारा न छोड़े , उन्हें अपने पास रखें और उनकी सेवा करें ।