रायबरेली - मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, 1 किमी पैदल मार्च

रायबरेली - मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, 1 किमी पैदल मार्च

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

डीह , रायबरेली- मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के आरोप को लेकर रायबरेली के डीह ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। अमेठी संसदीय क्षेत्र की सलोन विधानसभा के डीह ब्लॉक में तीनों मंडलों के कार्यकर्ताओं और मनरेगा मजदूरों ने एकजुट होकर करीब एक किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला और वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा की मूल भावना से छेड़छाड़ कर मजदूरों के अधिकारों को कमजोर कर रही है और रोजगार की गारंटी को खैरात में बदलने की कोशिश की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा गरीब और मजदूर वर्ग के लिए जीवनरेखा है, जिसे कमजोर करना जनविरोधी कदम है। प्रदर्शन के दौरान सरकार से मनरेगा को मजबूत करने, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने और योजना से गांधी जी का नाम हटाने की कथित कोशिश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे।