रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर गायब, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली: सांवापुर निवासी व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में बेटा कहीं गायब हो गया। पिता नहीं अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।


     गांव निवासी जयचंद यादव का कहना है कि गुरुवार की शाम उसका बेटा अर्जुन सिंह सवैया तिराहा के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। संभावित स्थान पर उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं भी अता-पता नहीं चल सका। प्रभारी कोतवाल लोकेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही पता लगा कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।