रायबरेली-पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की भेंट,,,,

रायबरेली-पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की भेंट,,,,

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी



- मुआवजे को 'ऊंट के मुंह में जीरा' बता 50 लाख की मांग

ऊंचाहार-रायबरेली- नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष शाहीन सुल्तान और उनके बेटे, समाजवादी पार्टी विधानसभा ऊंचाहार के महासचिव अरशद सुल्तान ने रविवार को मृतक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने हरिओम की पत्नी संगीता वाल्मीकि (पिंकी) और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उनका हालचाल जाना।
इस दौरान शाहीन सुल्तान ने सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता पर सवाल उठाए। उन्होंने बयान में कहा कि लगभग 6 लाख रुपये की सहायता राशि में हरिओम के माता-पिता, पत्नी और छोटी बेटी को मात्र डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने इस आर्थिक सहायता को 'ऊंट के मुंह में जीरा' बताया।
पूर्व अध्यक्ष ने मांग की कि स्वर्गीय हरिओम वाल्मीकि के परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि यह राशि माता-पिता, पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के साथ-साथ बेटी की शादी के लिए भी आवश्यक है।शाहीन सुल्तान ने परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से भी आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।