रायबरेली-बड़े बकायेदारों के खिलाफ तहसील प्रशासन का चला चाबुक,एक को भेजा जेल,,,,

रायबरेली-बड़े बकायेदारों के खिलाफ तहसील प्रशासन का चला चाबुक,एक को भेजा जेल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637




ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील प्रशासन द्वारा आरसी बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत बडे बकायेदार  रामबाबू अंबेडकर को तहसीलदार ने धनराशि जमा करने को कहा इस पर वह भड़क गये। तहसील प्रशासन द्वारा बसपा नेता को पकड़कर तहसील लाया गया। वहीं तहसीलदार ने बकाया पैसा न जमा करने व सरकारी दस्तावेज फाड़ डालने का आरोप लगाते हुए उसे जेल भेजा है।
         पूरे मालिन मजरे रामबाबू अंबेडकर बसपा पार्टी का पदाधिकारी है। जिसके खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 25 सितंबर 2021 को छह लाख 99 हजार रुपए की आरसी जारी करते हुए वसूली का जिम्मा राजस्व संग्रह तहसीलदार को सौंपी गई थी। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा बसपा नेता को पकड़कर तहसील लाया गया था। जल्द पैसा जमा कर देने के आश्वासन पर उसे छोड़ दिया गया। बुधवार को बसपा नेता रामबाबू अंबेडकर को फिर से पकड़कर तहसील लाया गया। जहां नेता द्वारा आक्रोश जताते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ मौके से भागने लगा। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  बसपा नेता के भतीजे बाबी का आरोप है कि एसडीएम कक्ष में मौजूद तहसीलदार द्वारा उसके चाचा के साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबात तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मारपीट का लगाया गया आरोप गलत है। बसपा नेता को वसूली को लेकर गिरफ्तार किया गया था। सरकारी अभिलेख फाड़ डालने व बकाया राजस्व ना जमा करने पर उसे जेल भेजा गया है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि बकाया राजस्व ना जमा करने पर रामबाबू अंबेडकर को जेल भेजा गया है।