रायबरेली - मिशन शक्ति फेज-05 के तहत टॉक शो विद आडियल्स कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली - मिशन शक्ति फेज-05 के तहत टॉक शो विद आडियल्स कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहें अभियान ‘‘मिशन शक्ति फेज 5.0’’ के तहत विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा टॉक शो विद आडियल्स कार्यक्रम का आयोजन  आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता सिंह, उपायुक्त एन०आर०एल०एम० द्वारा बालिकाओं के साथ चर्चा कर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही अपने अनुभवों को बालिकाओं के साथ साझा किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी द्वारा बालिकाओं को अपने अनुभवो के साथ साथ अपने विभाग की योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना की जानकारी प्रदान की जिसके अंतर्गत अभ्युदय पोर्टल सिविल सेवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिये एक निःशुल्क माध्यम है। जिसके अन्तर्गत गरीब बच्चों को मुफ्त में यू०पी०एस०सी, सी०डी०एस० और नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराया जाता है। जिला जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के द्वारा महिला कल्याण विभाग के समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी इसके साथ ही समस्त हेल्पलाइन नंबरों 1098, 181, 1930, 102, 108, 1076, 112, 1090, 101 और शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एस०एस० पाण्डेय प्रभारी मीना मंच के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन से शेफाली सिंह, जिला मिशन समन्वयक, पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप जेण्डर स्पेशलिस्ट, वीरेन्द्र पाल संरक्षण अधिकारी, रूमा परवीन परामर्शदाता, मेनिका त्रिपाठी प्रधानाचार्य, शशीबाला एवं संतोष कुमारी स०अ० सहित महिला आरक्षी उपस्थित रहीं।