किडनी की बीमारी, भारी कर्ज, आर्थिक दबाव या तीनों. जयपुर में पूरे परिवार की खुदकुशी की क्या है वजह

किडनी की बीमारी, भारी कर्ज, आर्थिक दबाव या तीनों. जयपुर में पूरे परिवार की खुदकुशी की क्या है वजह

-:विज्ञापन:-

राजस्थान के जयपुर शहर में एक पूरे परिवार की आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों माता-पिता और एक बेटे ने सोमवार रात को पपीते के जूस में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया।

परिवार के चौथे सदस्य यानी बड़े बेटे ने घर लौटने पर तीनों को बेहोश देखा और आनन-फानन में अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

किडनी की बीमारी, कर्ज का दबाव और आर्थिक बदहाली, क्या है सामूहिक आत्महत्या की वजह

परिवार के जानने वालों का कहना है कि सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वजह पिता की किडनी की बीमारी, कर्ज का दबाव और आर्थिक बदहाली से परेशानी हो सकती है। परिवार की सामूहिक आत्महत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल से मिले सबूतों और पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

करीब दस साल पहले परिवार सहित जयपुर आ गए थे झूंझनू के रहने वाले नवीन सैन

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान नवीन सैन, उनकी पत्नी सीमा सैन और बेटे मंयक सैन के रूप में की गई है। नवलगढ़ झूंझनू के रहने वाले नवीन सैन करीब दस साल पहले परिवार सहित जयपुर आ गए थे। जयपुर में बालाजी बिहार निवारू रोड पर रहने के साथ ही उन्होंने मेडिकल की दुकान शुरू की थी। इसी दौरान परिवार पर संकट आ गया। घर के मुखिया नवीन की दोनों किडनियां खराब हो गईं। बड़े बेटे ने दवा की दुकान को संभाला, छोटा बेटा मयंक फिलहाल पढ़ाई कर रहा है।

घटनास्थल पर मिले सबूतों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने कहा कि मृतक नवीन सैन के छोटे भाई नरेश सैन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि किडनी की बीमारी और दवा की दुकान में लगातार हो रहे घाटे की वजह से नवीन सैन का परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया था। परिवार पर कर्ज भी बढ़ता जा रहा था। इससे पूरा परिवार काफी परेशान हो गया था। इसी सब के चक्कर में सोमवार की रात परिवार ने सामूहिक तौर पर यह खतरनाक कदम उठा लिया। पुलिस टीम को घटनास्थल से जहरीले पदार्थ के कुछ रैपर्स मिले हैं। फोरेंसिक टीम सबूतों की जांच कर रही है।