रायबरेली-65 बीघे जमीन में बोया जाएगा गौशाला के मवेशियों के लिए चारा,,,,

रायबरेली-65 बीघे जमीन में बोया जाएगा गौशाला के मवेशियों के लिए चारा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-गौशाला के मवेशियों के आहार के लिए अब गौशाला के पास ही 65 बीघे जमीन पर हरा चारा बोया जाएगा ।इसके लिए  राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पैमाइश करके चिन्हीकरण किया है ।
      क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव के पास स्थित गौशाला की क्षमता 280 मवेशी की है। इसमें इस समय कुल 322 मवेशी बंद हैं।  गौशाला में बंद सैकड़ों मवेशियों के लिए अब  हरा चारा सुलभ होगा ।इसके लिए गौशाला के पास ही 65 बीघे जमीन का चिंहीकरण किया गया है। सोमवार को तहसीलदार अजय गुप्ता और प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पैमाइश की है। गंगा के कटरी  क्षेत्र में स्थित ऊसर , बंजर और नवीन परती भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। इसमें मवेशियों के लिए हरा चारा बोया जाएगा ।राजस्व विभाग की टीम ने गांव की भूमि संख्या  3407, 3408,3409,3306,3411,3337,3435,3317,3321,3336,3341,3395,3393,3394 का चिन्हि करण करके इसमें मेड़बंदी का निर्देश दिया है । मेड़बंदी के बाद कृषि विभाग के सहयोग से इसमें चारा बोया जाएगा ।यह चारा गौशाला में बंद मवेशियों को सुलभ होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय समेत गांव के अन्य किसान भी मौजूद थे।