रायबरेली - मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर खुले आम बिक रहा है मीट, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली - मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर खुले आम बिक रहा है मीट, वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां ,रायबरेली- जहां एक ओर प्रदेश सरकार के द्वारा धार्मिक स्थलो और स्कूलों से कम से कम 500 मीटर के दायरे में मीट की दुकानों को संचालित करने के लिए रोक लगाई गई है, ताकि उन धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता और पवित्रता बनी रहे। परंतु सरकार के इन आदेशों को दरकिनार करते हुए कस्बे में मीट की दुकान संचालित की जा रही है। जिसका एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब वायरल वीडियो के विषय में पड़ताल की गई तो यह पता चला कि यह वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत तरबूज मंडी के पास का है। जहां पर एक हनुमान जी का मंदिर स्थित है। और वह वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। वही मंदिर से करीब 50 मीटर की दूरी के अंदर एक वारसी मीट शॉप नामक दुकान संचालित की जा रही है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि सरकार ने धार्मिक स्थलों और स्कूलों के आसपास एक निश्चित दूरी तक मीट की दुकान न होने की बात कही है। परंतु उक्त हठी दुकान संचालक अपनी हठ के आगे सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाता हुआ दिख रहा है। साथ ही साथ उक्त व्यक्ति के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि उक्त मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और बगल में उक्त दुकान संचालक दुकान के बाहर ही मुर्गी व मछलियों को काटता हुआ एवं गंदगी फैलाता हुआ दिखाई देता है। जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के पश्चात क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोग उक्त वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रशासन कब तक क्या ठोस कार्यवाही करता हुआ नजर आता है। या फिर उक्त मीट दुकान संचालक लोगों की आस्था के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करता रहेगा, यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?