रायबरेली-ग्राम न्यायालय ने अवैध पेड़ काटने पर तीन को सुनाई सजा,,,,

रायबरेली-ग्राम न्यायालय ने अवैध पेड़ काटने पर तीन को सुनाई सजा,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - अवैध रूप से हरे पेड़ काटने पर ग्राम न्यायालय ने तीन लोगों को अर्थदंड और न्यायालय उठने तक हिरासत की सजा सुनाई है ।  यह मामले पूर्व में पुलिस ने दर्ज किए थे । जिसमें शनिवार को न्यायालय ने सजा सुनाई है ।
           शनिवार को तहसील परिसर में स्थित ग्राम न्यायालय की ग्राम न्यायालय अधिकारी  ने यह सजा सुनाई है । क्षेत्र के गांव रम्मा का पुरवा मजरे गंगोली निवासी राकेश सिंह , जगतपुर थाना क्षेत्र के गांव गंगा सिंह का पुरवा निवासी दिलीप सिंह , ऊंचाहार के जमुनापुर निवासी भानू सिंह के विरुद्ध पूर्व के वर्षों में पुलिस ने अवैध रूप से हरे पेड़ काटने का मामला दर्ज किया था । जिसमें शनिवार को न्यायालय द्वारा भानू प्रताप और राकेश सिंह को छः - छः सौ रुपए का अर्थदंड तथा न्यायालय उठने तक कैद की सजा सुनाई है । जबकि दिलीप पर छः सौ रूपए का अर्थदंड लगाया गया है ।