Raibareli-लाभार्थियों को पट्टे किये गए वितरित

Raibareli-लाभार्थियों को पट्टे किये गए वितरित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या


 रायबरेली- शेखवाडा व चौहट्टा मोहल्ले के पात्र लाभार्थियों को नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष ने पट्टा वितरित करके केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
             बुधवार को नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी पट्टे वितरित किए गए हैं राजा राकेश प्रताप सिंह की देन है। उन्ही की बदौलत पात्र लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए हैं। इन पट्टा को वितरण कराने में शंकर प्रसाद ने भरपूर सहयोग किया है। अध्यक्ष ने पचास लाभार्थियो को पट्टा वितरित किया। इस दौरान श्री गौड़ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार दोनो मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। सभी गरीब लोगो को पीएम आवास योजना के तहत छत मुहैया कराई जा रही है। इस दौरान लिपिक सोहराब अली, आशीष श्रीवास्त्व, सतीश जायसवाल, विक्रम सोनकर, शकील अहमद, फिरोज आलम साहित अन्य लोग मौजूद रहे।