रायबरेली - बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगी आग, फर्नीचर जलकर हुआ खाक

रायबरेली - बैंक ऑफ़ बड़ौदा में लगी आग, फर्नीचर जलकर हुआ खाक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली- बीती रात कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में फर्नीचर व अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। सुरक्षा में तैनात गार्ड की सूचना पर तत्काल पहुंची अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। जबकि बैंक में रखे अभिलेखों को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताते चले की बृहस्पतिवार की रात लगभग 2:00 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते फर्नीचर व चार एसी तथा प्रिंटर जलकर खाक हो गया जैसे ही आग ने उग्र रूप धारण किया तो बैंक के बाहर बैठे सुरक्षा कर्मियों को जानकारी हुई। आनन फानन सुरक्षा कर्मियों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर व अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। देखते ही देखते भारी मात्रा में पुलिस बल व अग्निशमन केंद्र से गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तो वही मामले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर अशेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 5 लाख ₹ का सामान जलकर खाक हो गया है। सभी राजस्व अभिलेख सुरक्षित हैं, उनमें कोई नुकसान नहीं हुआ शुक्रवार के दिन कार्य बाधित रहा। अगले दिन से ग्राहकों को सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।