खेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर निलंबित…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
मेडलधारी पहलवानों के प्रदर्शन मामले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर शाम प्राप्त खबर के मुताबिक, खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है. निलंबन की ये कार्रवाई शनिवार देर शाम तब की गई जब पहलवानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.
अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच चली लंबी बैठक के बाद आंदोलन खत्म हुआ था. सरकार ने इस मामले में पहलवानों की सभी मांगे मानते हुए हर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया था. एक दिन पहले शुक्रवार को पहलवानों की मांग के मद्देनजर भारतीय ओलंपिक संघ ने कमेटी भी गठित कर दी थी.
7 सदस्यीय ये कमेटी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी. बहरहाल, मामले की जांच शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय युवा मामले और खेल के मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने के लिए गठित समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव सहित अन्य सदस्य शामिल हैं.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने के लिए गठित समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव सहित अन्य सदस्य शामिल हैं.