रायबरेली-टूक गांव में जन पंचायत का आयोजन, सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली-टूक गांव में जन पंचायत का आयोजन, सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज-रायबरेली-महराजगंज विकास खंड के टूक गांव में रविवार को प्रगतिशील दलित आंदोलन (पीडीए) के बैनर तले जन पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बछरावां विधायक श्यामसुंदर भारती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पंचायत को संबोधित करते हुए विधायक भारती ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "सरकार अच्छे कार्य करने में पूरी तरह विफल रही है। जनता की बुनियादी समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है।"
इस जन पंचायत में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। ग्रामीणों ने क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति यह दर्शा रही थी कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर लोगों में गहरी बेचैनी है।इस मौके पर समाजवादी से जिला सचिव वीरेंद्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष समर यादव, एडवोकेट विक्रमादित्य ,शिवम यादव, गजेन्द्र यादव, मुकेश यादव, सुरेश पासी, विनती,सियाराम, राम जूठन यादव,नकाऊ पासी,