रायबरेली - राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

रायबरेली - राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

16 दिसंबर को मनाया जाने वाला विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के हृदय में देशभक्ति, गर्व और उत्साह का संचार करता है:-प्रधानाचार्य

सरेनी ,रायबरेली- विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, तेजगांव में मंगलवार को विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह द्वारा विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।इसके पश्चात कक्षा 9 के छात्र शिवा ने विजय दिवस के महत्व पर एक प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राइमरी एवं जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक सहभागिता की और देशभक्ति की भावना को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।समापन अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विजय दिवस भारत द्वारा वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर प्राप्त ऐतिहासिक विजय की स्मृति में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारत और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया,जिसके परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया, जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में लगभग 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए,जबकि 9,851 सैनिक घायल हुए। युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.ए.के. नियाजी ने भारतीय पूर्वी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया था,जिसके बाद 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को युद्धबंदी बनाया गया।प्रधानाचार्य ने कहा कि 16 दिसंबर को मनाया जाने वाला विजय दिवस प्रत्येक भारतीय के हृदय में देशभक्ति, गर्व और उत्साह का संचार करता है।अंत में उन्होंने विद्यालय परिवार को विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।