रायबरेली- युवक की हत्या करके नग्न शव फेंके जाने की संभावना,पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

रायबरेली- युवक की हत्या करके नग्न शव फेंके जाने की संभावना,पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - सोमवार को क्षेत्र के अरखा स्थित एनटीपीसी के ऐश पांड में मिले युवक के नग्न शव का मामला पेचीदा हो गया है । युवक की शिनाख्त होने के बाद उसकी हत्या करके शव फेंके जाने की संभावना बन गई है । उधर पुलिस को पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है ।
    ज्ञात हो कि बीते सोमवार को क्षेत्र के अरखा गांव में गंगा नदी के किनारे स्थित एनटीपीसी के ऐश पांड में एक युवक का पूर्ण रूप से नग्न शव बरामद हुआ था । युवक की पहचान संतोष उर्फ प्रदुम्न ( 26वर्ष ) पुत्र पप्पू निवासी ग्राम फूलनगर फुलवा बिसौना थाना एयरपोर्ट जिला प्रयागराज के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों का कहना है कि वह शटरिंग का मिस्त्री था और बीते दो दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गया था । ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि उसे कुछ लोग साजिश के तहत लेकर ऊंचाहार आए और ऐश पांड जैसे सुनसान स्थान पर झाड़ियों में ले जाकर उसकी हत्या करके शव फेंक दिया । उसका शव भी कई दिन पुराना था । शव के पास उसके कपड़े और शराब की बोतलें भी बरामद हुई है । अनुमान है कि यहीं पर बैठकर शराब भी पी गई है । घटना में पेचीदगी बढ़ने के साथ ही मंगलवार को फोरेंसिंक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर नमूना की संकलित किया है । घटना स्थल पर कल से लगातार लोगों की भीड़ एकत्र होने के कारण फोरेंसिक टीम को बहुत कुछ साक्ष्य हासिल होने की संभावना कम है । उधर कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि अभी इसमें कुछ भी नहीं कहा जा सकता है । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है । जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा ,उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।