बड़ी खबर-60 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत

बड़ी खबर-60 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- कोतवाली सलोन क्षेत्र के  रतासो जौ दहा मार्ग पर मोटरसाइकिल से अपने खेत जा रहे किसान की हार्वेस्टर की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय किसान की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन ले जाया गया है। क्षेत्र के सूबेदार मजरे रतासों गांव निवासी 60 वर्षीय किसान सुंदर पुत्र तुलसीराम तथा ओमप्रकाश पुत्र राम हरक 59 वर्ष दोनों गुरुवार की शाम लगभग 7:00 बजे मोटरसाइकिल से अपने खेत की तरफ जा रहे थे उसी बीच जौदहा की तरफ से रतासो की तरफ जा रही हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से 60 वर्षीय किसान सुंदरलाल की मौके पर मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल पर बैठे उसके साथी ओमप्रकाश 59 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन मैं इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस घटना से मृतक किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।