रायबरेली - पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रायबरेली - पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ गोष्ठी कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 99935593647

रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से दिनांक 23 दिसंबर को पुलिस कार्यालय स्थित किरण बहुउद्देशीय हाल में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावी पुलिस गस्त सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही तंत्र विद्या, झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी बाबाओ, फर्जी जमानतदारों, सूदखोरों, फर्जी खाता खोलने एवं फर्जी सिम बेचने वालों का चिन्हीकरण कर कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अवैध शराब, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी तथा जुआ सट्टा जैसे गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति केंद्रो को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित शिकायतो का संवेदनशीलता के साथ तुरंत निस्तारण तथा पीड़िताओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। आमजन से मधुर व्यवहार एवं संवाद स्थापित कर जन विश्वास बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया। बढ़ते साइबर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग, रात्रि गस्त, पीआरवी एवं बीट प्रणाली को और अधिक मजबूत करें। गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, निष्ठा एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के लिए निर्देश दिए गए, जिससे जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।