Raibareli-उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Raibareli-उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां -रायबरेली- कस्बे के उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज  के वार्षिकोत्सव  समारोह के आयोजन में बच्चों ने  सांस्कृतिक  कार्यक्रम मे अभिभावकों  का मन मोह लिया।   मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हृदय नारायण दीक्षित ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित और संस्कारवान छात्र ही देश का उज्जवल भविष्य हैं। शिक्षित और संस्कारी समाज निर्माण में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अध्यापकों का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने छात्रों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा व संस्कार की जानकारी दें । शिक्षा ही व्यक्ति विशेष के साथ ही देश की उन्नति की नीव है । प्राचार्य दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय ज्ञान का वह मंदिर है । जहां शिक्षा की  ज्योति जलती है, जो समाज और देश को प्रकाशमान करती है।  विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के पायल , रिया , चांदनी , मानवी , प्राची , आयुषी , अनामिका , कार्तिक , विशाल , मोहित , राजवीर , संतोष , रचित सहित अन्य छात्र छात्राओं ने एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य, नाटक का मंचन कर आए हुए अभिभावकों का मन मोहा। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी ने किया । आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधिका आशा अवस्थी ने किया। इस अवसर पर अभिनव अवस्थी , सौर्यमंडल शुक्ला , शुभम जयसवाल , अमित शुक्ला , प्रमोद शुक्ला , प्रवीण शुक्ला विद्यालय के समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ ही छात्र-छत्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे ।