रायबरेली-मृतक की करोड़ों की जमीन की फर्जी वरासत का कुचक्र , सौदेबाजी करके किया जा रहा खेल

रायबरेली-मृतक की करोड़ों की जमीन की फर्जी वरासत का कुचक्र , सौदेबाजी करके किया जा रहा खेल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -एक मृतक किसान की करोड़ों रुपए कीमत की भूमि की फर्जी वरासत का कुचक्र रचा गया है । इसमें लेखपाल ने सौदेबाजी कर ली है। यह बात सार्वजनिक होने पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है । 
    मामला ऊंचाहार क्षेत्र के गांव सराय परसू का है। गांव की भूमि गाटा संख्या 57 ब और 70 राजस्व अभिलेखों में साहबे आलम के नाम दर्ज है । जबकि साहबे आलम की अरसा पहले मौत हो चुकी है , किंतु भूमि की अभी तक वरासत नहीं दर्ज हुई है । यह भूमि खड़ंजा मार्ग और ऊंचाहार कस्बे के नजदीक होने के कारण बेस कीमती है । बताया जाता है कि मृतक का एक बेटा है , जो अपने ननिहाल में रहता है । किसान की मौत के बाद उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और नए शौहर के यहां कई साल से रह रही है । ऐसे में मृतक की भूमि का एकमात्र वारिस उसका बेटा है । किंतु क्षेत्रीय लेखपाल ने इस बेस कीमती जमीन को किसी और के नाम वरासत दर्ज करने का कुचक्र रच डाला । पूरी साजिश की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया । जिसको लेकर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता सामने आए है , उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है , और मृत किसान की बेस कीमती जमीन उसके इकलौते वारिस के नाम दर्ज करने की मांग की है । ग्रामीणों ने बताया कि  लेखपाल ने इसमें कई लाख रुपए का सौदा कर डाला है । उधर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि प्रकरण की उन्हे जानकारी नहीं है , इसमें जांच कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।