रायबरेली- सड़क हादसे में ऊंचाहार के दरोगा घायल , ड्यूटी के दौरान हुई घटना

रायबरेली- सड़क हादसे में ऊंचाहार के दरोगा घायल , ड्यूटी के दौरान हुई घटना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊँचाहार , रायबरेली- विभागीय कार्य से क्षेत्र में गये दरोगा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये,साथी पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें कोतवाली के वाहन से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
उपनिरीक्षक श्रीबाबू कोतवाली में तैनात हैं।गुरुवार की दोपहर वो क्षेत्र में विभागीय कार्य से गये हुए थे, जहां से वापस लौटते समय नौवनहार गांव के पास ऊँचाहार खरौली मार्ग पर बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर घायल हो गये।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल उपनिरीक्षक का इलाज किया जा रहा है।