रायबरेली तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,2 की मौत

रायबरेली तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,2 की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्य

डलमऊ- रायबरेली-सोमवार शाम दो परिवारों के लिए किसी कहर से कम नही कही जाएगी जब एक अनियंत्रित डंपर ने चौदामील के पास दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमे मो आशिक पुत्र पीरगुलाम व उनके चार वर्षीय अबोध पुत्र आर्शम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी शाहीन बानो पत्नी आशिक अली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,वही बेटी अरीबा बानो खतरे से बाहर है वही दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों नीरज व राजकुमार निवासी पूरे बांके सिंह खरगपुर कुर्मियाना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंचे डलमऊ प्रभारी श्यामकुमार पॉल व घुरवारा चौकी प्रभारी ने सभी घायलों को निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया सूत्रों ने बताया कि डंपर व चालक को हिरासत में ले लिए गया है.


CHC डलमऊ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज पर CHC डलमऊ में अव्यवस्थाओं का बोल बाला रहा जहां तड़पते घायलों को प्राथमिक उपचार होने में तकरीबन 25 मिनट से ज्यादा का वक्त लग गया घटना की गंभीरता और घायलों की स्थित को समझने में ही चिकित्सकों को काफी वक़्त लग गया जिससे घायलों के हालात और ज्यादा गंभीर स्थित तक पहुँच गयी घायल महिला आशिमा बानो की क्रश इंजरी व घायल नीरज की हेड इंजरी के उपरांत प्राथमिक इलाज में लगभग40 मिनट से ज्यादा लग गया जिससे घायलों की स्थित और ज्यादा गंभीर होती गयी.इस प्रकरण पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने CHC पहुँचकर स्थितियों का जायजा लेते हुए बताया कि घटना दुःखद है घायलों की स्थित गंभीर है चिकित्सकों के द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.