रायबरेली-बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवती घायल, किया गया इलाज

रायबरेली-बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवती घायल, किया गया इलाज
रायबरेली-बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवती घायल, किया गया इलाज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवती घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवती सोनी पुत्री शिवबक्श उम्र 19 वर्ष निवासी पूरन खेड़ा मजरे बहादुर नगर थाना शिवगढ़ साइकिल से बछरावां

 कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए आई थी। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज के पास बाईपास के निकट एक मोड़ पर मुड़ने लगी, तभी पीछे से आ रहे हैं बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद बाइक सवारों ने सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा  घायल अवस्था में किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है।