रायबरेली-करोड़ों रूपये खर्च फिर भी कीचड़ और गंदे पानी से भरा,आखिर क्यों,,,,,?

रायबरेली-करोड़ों रूपये खर्च फिर भी कीचड़ और गंदे पानी से भरा,आखिर क्यों,,,,,?

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

सलोन-विकास खण्ड अंर्तगत  ग्राम सभा कान्हपुर उर्फ बसंतपुर(ठाकुरैया) के लगभग 15 घरों के परिवार आज तक बुनियादी सड़क सुविधा से वंचित हैं। गाँव के इन घरों तक जाने का मार्ग हमेशा मिट्टी, कीचड़ और गंदे पानी से भरा रहता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का आना-जाना  कठिन एवं असुरक्षित हो जाता है।जिसकी शिकायत ऑनलाइन जिलाधिकारी से अभय प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने की है ।ग्रामीण अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण हेतु सभी प्रभावित घरों के परिवारों वालो ने स्टाम्प पेपर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र एन ओ सी  बनवाकर ग्राम प्रधान को सौंपा था। इसके बावजूद प्रधान द्वारा सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस प्रयास अब तक नहीं किया गया। अभय प्रताप सिंह सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने व्यक्तिगत मित्रों और सहयोगियों के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि इन घरों के पन्द्रह परिवारों की गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जाँच कर अविलंब खड़ंजा व सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जाए और ग्राम प्रधान की लापरवाही के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी नही हैं अगर ऐसा है तो अविलंब जाँच कराकर खड़ंजा निर्माण कराया जाएगा।