रायबरेली-महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए रखा हरतालिका तीज का निर्जला व्रत

रायबरेली-महिलाओं ने अखंड सौभाग्य के लिए रखा हरतालिका तीज का निर्जला व्रत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली -अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत हरितालिका तीज शुक्रवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को विधि विधान के साथ मनाया गया। हरितालिका तीज व्रत के पवित्र मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति की दीर्घायु सुख समृद्धि, उन्नति, प्रगति, और यश की कामना भगवान शिव से की। 
      मान्यता के अनुसार मां पार्वती ने इस व्रत को शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए किया था ।इस व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती का पूजन विधि _विधान से किया जाता है ।सुहागिनों ने अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में विधि विधान के साथ हरितालिका तीज व्रत की पूजा अर्चना कर पति के लिए लंबी उम्र की कामना की। सोलह श्रृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए सुहागिनो पूरे भक्ति भाव के साथ हरितालिका तीज व्रत किया ।इस पवित्र मौके पर सौभाग्यवती महिलाओं ने लाल रंग वह हरे रंग के नए वस्त्र पहनकर मेहंदी लगाकर सोरह श्रृंगार किए। पुरोहित द्वारा बताएं शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की। साथ ही हरितालिका तीज की कथा सुनकर पति के लंबी उम्र होने की कामना की।
तीज पूजन के दौरान सुहाग में महिलाओं में माता पार्वती पर सुहाग का सभी सामान चढ़ाया और और सुख समृद्धि एवं पति की दीर्घायु की प्रार्थना की। सुहागानों ने भगवान शिव से सौभाग्य की रक्षा करने की भी मंगल कामना की।

शुक्रवार सुबह से ही गांव से लेकर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में महिला भक्तों का भीड़ उमड़ गई ।हरितालिका तीज पर निर्जला व्रत रख महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने शिवजी की पूजा अर्चना की महिलाओं ने भगवान शिव का मंदिर में भव्य श्रृंगार कर पूजन किया ।वहीं घरों पर भी पूजा पाठ जारी रहा।  धूप , दीप ,फल ,मेवा, मिष्ठान, गुजिया, इत्यादि से भगवान शिव की आरती की , जबकि कई महिलाओं ने भगवान शिव की कथा भी सुने ।कथा सुनने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के गोकना , पूरे तीर गंगा घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं स्नान के लिए पहुंची थी । इसके अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों बूढ़े बाबा , गौरी शंकर मंदिर बड़ा गांव और नगर के महादेवन मंदिर पर भारी भीड़ उमड़ी थी ।