Raibareli-पुरहिया अल्पिका की सफाई में हुई लापरवाही की जांच कराए जाने की मांग

Raibareli-पुरहिया अल्पिका की सफाई में हुई लापरवाही की जांच कराए जाने की मांग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसान प्रवीण अवस्थी, विजयपाल ,विनोद पाल, मनीष कुमार मिश्रा ,पप्पू यादव, सीताराम सहित किसानों ने जिलाधिकारी से जांच माइनर  सफाई की जांच कराए जाने की मांग की है। बताते चले की लखनऊ रायबरेली की सीमा स्थित पुरहिया अल्पिका माइनर की सफाई में हुई लापरवाही के चलते किसने की धान की फसले लगातार सुख रहे हैं। किसानों को मजबूरन नलकूप का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि पुरहिया अल्पिका की बालू जाम होने के चलते माइनर की सफाई नहीं हो पाती है जिससे प्रत्येक वर्ष माइनर की सफाई में लगातार खाना पूर्ति होती है और प्रत्येक वर्ष काम ही दिनों में माइनर को बालू जकड़ लेती है जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है ।माइनर की सफाई न होने से सैकड़ो बीघा धान की फसल एवं गेहूं की फसल चौपट हो जाती है किसानों ने जिलाधिकारी से माइनर सफाई की जांच कराए जाने की मांग की है जबकि प्रत्येक वर्ष किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के जिले स्तर के अधिकारियों को मोबाइल व मौखिक सूचना द्वारा अवगत कराया जाता है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी के कान में जू तक नहीं रहेंगे रही है।