Raibareli-बहु चर्चित अभय सिंह हत्याकांड का मामला! थानेदार की पकड़ से दूर है एक नामजद अभियुक्त

Raibareli-बहु चर्चित अभय सिंह हत्याकांड का मामला! थानेदार की पकड़ से दूर है एक नामजद अभियुक्त
Raibareli-बहु चर्चित अभय सिंह हत्याकांड का मामला! थानेदार की पकड़ से दूर है एक नामजद अभियुक्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली: बहु चर्चित अभय सिंह हत्याकांड का मामला, पुलिस ने मृतक के मामा समेत तीन लोगो को किया गिरफ्तार, एक नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर, कृषि वानिकी में अवैध तरीके से पेड़ो की कटान में लेन देन को लेकर हुई थी अभय सिंह की हत्या, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के मलिकमऊ के पास स्थित है कृषि वानिकी।
गुरुबख्शगंज पुलिस ने मंगलवार को युवक की हत्या के मामले में मामा समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चौथे हत्या आरोपी को पुलिस तलाश रही है। युवक की हत्या से परिजनों में गुस्सा है।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सोहाईबाग निवासी अभय प्रताप सिंह (28) कृषि वानिकी समिति मलिकमऊ चौैबारा में लकड़ी कटाने का काम करता था। शनिवार को अभय को पीटकर अधमरा कर दिया गया था। रविवार को इलाज के दौरान उसने लखनऊ एसजीपीजीआई में दम तोड़ दिया था।
पैसों के लेनदेन में युवक का कत्ल किया गया था। मामले में अभय के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के मामा व चकसुंडा निवासी राजकुमार सिंह उर्फ धीरेंद्र, बड़ा पूरा निवासी दीपक सिंह, बल्दूपुर गांव निवासी शशांक सिंह और मलिकमऊ चौबारा निवासी कमलाकांत सिंह उर्फ मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
सोमवार को पुलिस ने मामले में आरोपी शशांक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अभय के मामा राजकुुमार और दीपक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चौथे आरोपी कमलाकांंत की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द उसे भी पकड़ा जाएगा।