स्कूल छोड़ने के बहाने 10वीं की छात्रा को दोस्त के फ्लैट पर ले गया युवक, किया दुष्कर्म

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की छात्रा से कॉलोनी में रहने वाले युवक ने दोस्त के फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म किया। स्कूल छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
10वीं की छात्रा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह बीते बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से स्कूल परीक्षा देने जा रही थी। रास्ते में गली का ही युवक बाइक लेकर निकला। उसने स्कूल छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।
दोस्त के फ्लैट पर ले गया युवक
स्कूल के बजाय अपने दोस्त के फ्लैट पर जबरदस्ती ले गया, जहां छात्रा के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुंचकर स्वजन को जानकारी दी। वह छात्रा को लेकर शालीमार गार्डन थाने पहुंचे।
युवक ने कई लड़कियों के साथ किया गलत काम
आरोपित के खिलाफ नामजद शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। छात्रा का आरोप है कि युवक पूर्व में कई लड़कियों के साथ गलत कर चुका है। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

