Raibareli-धान बेचकर दर-दर भटक रहे किसान महीनों बीत जाने के बाद अभी तक नहीं हुआ भुगतान

Raibareli-धान बेचकर दर-दर भटक रहे किसान महीनों बीत जाने के बाद अभी तक नहीं हुआ भुगतान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-जहां केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए तथा उनकी उपज को सही मूल्य देने के लिए धान खरीद के लिए सरकारी कांटा की व्यवस्था की गई है। सरकारी कांटा पर धान के मूल्य के साथ साथ अतिरिक्त बोनस की भी व्यवस्था बनाई गई है। परंतु विभागीय पेंच में फ से दर्जनों किसानों को अभी तक धान का मूल्य नहीं मिल पाया है। विकासखंड सलोन क्षेत्र के सिरसिरा गांव निवासी   रविशंकर सिंह ने बताया कि बीते 17 दिसंबर 2022 को अपना 90 कुंतल धान कृषि उत्पादन मंडी समिति सलोन में  सरकारी धान क्रय केंद्र पर बेचा था जिसका पैसा अभी तक 2 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नहीं मिला है उन्होंने बताया कि हमारे जैसे दर्जनों किसान सरकारी धान क्रय केंद्र पर चक्कर काट रहे हैं परंतु उनके उपज का भुगतान आज तक नहीं हो पाया है धान का मूल्य न मिलने से पैसे के अभाव के कारण भारी संकट उत्पन्न हो गया है। रविशंकर सिंह गगनपत सिंह समेत दर्जनों किसानों ने उच्चाधिकारियों से धान का भुगतान कराए जाने की मांग की है।