रायबरेली-अप्टा कांड के गवाह पर फायरिंग में पूर्व प्रमुख समेत पांच पर केस

रायबरेली-अप्टा कांड के गवाह पर फायरिंग में पूर्व प्रमुख समेत पांच पर केस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

रायबरेली , ऊंचाहार  - बुधवार की रात क्षेत्र के मांधाता पुर गांव के पास अप्टा नरसंहार के मुख्य गवाह के वाहन पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में रोहनिया ब्लॉक के पूर्व प्रमुख शिवकुमार यादव समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इसमें दो लोगों को अज्ञात बताया गया है । ज्ञात हो कि अप्टा कांड में पूर्व प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में नामित है और कुछ समय पूर्व जेल से रिहा हुए है।
         अप्टा कांड के मुख्य गवाह कृष्ण कुमार तिवारी का कहना है कि उनके वाहन पर दो युवक बाइक सवार करीब पांच मीटर की दूरी से फायरिंग कर रहे थे और गाली देते हुए कह रहे थे कि शिव कुमार यादव , राजा यादव अब तुम्हारी मौत के बाद ही पुनः जेल जायेगे । पीड़ित ने आशंका जाहिर की है कि अप्टा कांड के मुख्य आरोपी राजा यादव ,साजिशकर्ता शिव कुमार यादव और कृष्ण कुमार यादव की शह पर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है । कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि घटना में तीन लोगों को नामजद करते हुए पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इसकी विवेचना की जा रही है ।