रायबरेली - बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हुआ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने फूंका पुतला

रायबरेली - बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हुआ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने फूंका पुतला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपचंद्र दास की बेरहमी से की गई हत्या के विरोध में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अवधेश त्रिवेदी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार का पुतला फूंका और युनूस सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कारियों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि दीपचंद्र दास की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि यह समाज की शांति, सौहार्द और मानवता पर सीधा हमला है। इस तरह की घटनाएं अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार से भी मांग की गई कि वह बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए। साथ ही बांग्लादेश सरकार से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर रामप्रकाश त्रिवेदी, विजय सिंह, अजय पाण्डेय, निखिल सिंह, दीपक त्रिवेदी, डीएम सिंह, सत्यम त्रिवेदी, मानस त्रिवेदी, चमन त्रिवेदी, प्रिंसु पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।