रायबरेली - जमीनी विवाद में दबंगों ने बाप बेटे पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, एक गंभीर

रायबरेली - जमीनी विवाद में दबंगों ने बाप बेटे पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, एक गंभीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुशल खेड़ा गांव में बुधवार की सुबह पुराने पारिवारिक जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने बाप बेटे पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बुधई पुत्र उम्र 50 वर्ष एवं रिंकू पुत्र बुधई उम्र 22 वर्ष का अपने पारिवारिक जनों से पुराना पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा है। 15 दिन पूर्व भी उक्त दबंगो के द्वारा घायलों व उनके परिजनों से मारपीट की गई थी। इसके पश्चात से उक्त दबंग मौके से गायब है। परंतु बुधवार की सुबह उक्त दबंगों ने आदमी भेज कर उक्त घायलों पर फिर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करा दिया। जिसमें दोनों घायल लहू लुहान हो गए। वहीं दबंग हमला करने के पश्चात मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बुधई की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।