रायबरेली- सड़क पर मिली युवक की लाश ,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

रायबरेली- सड़क पर मिली युवक की लाश ,पिता ने लगाया हत्या का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-संदिग्ध अवस्था में सड़क पर रात में युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया है। युवक के पिता ने कोतवाली में हत्या की तहरीर देकर चार लोगों को नामजद किया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
     शनिवार की रात करीब नौ बजे ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के सामने ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर एक युवक संदिग्ध रूप से घायल अवस्था में मिला था। पास ही उसकी बाइक भी मिली थी। इत्तफाक से मौके पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार सिंह ने उसे सीएचसी पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पहचान सचिन कुमार (28 वर्ष) पुत्र उमाकांत


 निवासी ग्राम अब्दुल बाहिदपुर थाना नवाबगंज  जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करके शव को फेंका गया है। मृतक के पिता ने कोतवाली में एक तहरीर देकर अपने गांव के आसपास के चार लोगों को नामजद किया है। कोतवाल संजय त्यागी ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि घटना के सभी बिंदुओं की जांच करके व्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।