राजस्थान में नामांकन तारीख खत्म होने के साथ, बागी बनाएंगे लड़ाई दिलचस्प !

राजस्थान में नामांकन तारीख खत्म होने के साथ, बागी बनाएंगे लड़ाई दिलचस्प !

-:विज्ञापन:-

2024 लोकसभा चुनावों से पहले इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव शुरु हो गए है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम की विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. ऐसे में 6 नवंबर को राजस्थान में नामांकन भरने की तारीख खत्म होने के साथ ही कई सीटों पर पार्टी के नेताओं ने बीच लड़ाई दिलचस्प हो गई है. दरअसल राजस्थान में 200 सीटों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बाद एक सीटें ऐसी हैं जहां निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर सियासी समीकरण को उलझा दिया है.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की ओर से ज्यादातर वे लोग है जो पूर्व-मंत्री, पूर्व विधायक वर्तमान विधायक हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर टिकट नहीं मिलने के कारण ताल ठोक कर निर्दलीय उम्मीदवार की पर्चा भर दिया है. यहां तक की राजस्थान में कुछ सीटें तो ऐसी है, जहां कांग्रेस और बीजेपी की सभाओं में जितनी भीड़ नहीं उमड़ी है. उतनी निर्दलीय नेताओं की जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है.

आईये जानते है राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल बागी नेताओं की लिस्ट…

  • राजपाल सिंह शेखावत (झोटवाड़ा- बीजेपी से बागी)
  • यूनुस खान (डीडवाना- बीजेपी के बागी)
  • रविन्द्र भाटी (शिव- बीजेपी के बागी)
  • बंशीधर बाजिया (खंडेला- बीजेपी के बागी)
  • प्रियंका चौधरी (बाड़मेर- बीजेपी के बागी)
  • खिलाडी लाल बैरवा (बसेड़ी- कांग्रेस के बागी)

इन बागी नेतोओं के बीच आशु सिंह सुरपुरा भाजपा में नेता थे. लेकिन उनको बीजेपी की ओर से टिकट कट जाने के कारण नाराज थे. जिन्होनें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. जहां कांग्रेस और बीजेपी की सभाओं में जितनी भीड़ नहीं उमड़ी है. उतनी निर्दलीय नेताओं की जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है.