रायबरेली-आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,650 किलो लहन नष्ट कराया,पांच पर लिखा अभियोग

रायबरेली-आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही,650 किलो लहन नष्ट कराया,पांच पर लिखा अभियोग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध  जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 1 एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 व संबंधित थाने की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी। 
टीम द्वारा सदर तहसील के थाना गुरुबख्शगंज अंतर्गत संदिग्ध ग्राम घाटमपुर एवं कोरिहार तथा तहसील महराजगंज में थाना बछरावा अंतर्गत संदिग्ध ग्राम  उफरापुर, कन्नावा, मदन टूसी, पासी टूसी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों / संदिग्ध घरों में दबिश के दौरान जनपद में कुल 89 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 650 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 05 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।डीईओ दिनेश कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।